logo

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस जिला जेल राजगढ़ में आयोजित

राजगढ़ 10 दिसंबर, 2023
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन इस वर्ष भी 10 दिसंबर रविवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना व प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव कर्महे के निर्देशानुसार तथा सचिव श्रीमती श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला जेल राजगढ़ में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार- मानवाधिकार विषय पर विशेष न्यायाधीश सुश्री निवेदिता मुद्गल के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया।
जिला जेल राजगढ़ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस आयोजन के दौरान जिला चिकित्सालय राजगढ़ का दल भी उपस्थित रहा। दल में डॉ. राजेन्द्र कटारिया व सहयोगी स्टाफ सहित जिला जेल राजगढ़ में निरूद्ध विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों के साथ ही जेल के प्रशासनिक अधिकारी तथा सहायक स्टाफ भी उपस्थित रहा।
आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश द्वारा अपने उद्बोधन में बंदियों को बताया है कि आप लोग भी आम इंसानों की तरह मानव ही है, और प्रत्येक स्तर पर मानवों के कई अधिकार होते हैं, बंदियों के रूप में आपके भी कई अधिकार हैं। न्याय व्यवस्था में समस्त बंदियों को दिये गये अधिकारों के प्रति समय-समय पर जागरूक किया जाता है, जागरूकता होने से आप अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं। प्रत्येक बंदी को अपने स्वास्थ्य की देखभाल का अधिकार भी है, जिस बावत् जेल प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुरूप मुफ्त चिकित्सा, उपचार व दवाईयां प्रदान की जातीं है। बीमारियों का उचित उपचार कराया जाता है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहें व जेल प्रशासन से संपर्क कर चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा जेलबंदियों द्वारा चाही गई विधिक समस्याओं का समाधान करने के क्रम में विधिक सलाह प्रदान की।
जिला चिकित्सालय की ओर से उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. राजेन्द्र कटारिया द्वारा भी सभी बंदियों को संबोधित कर उनके स्वास्थ्य के अधिकारों से परिचित कराया, साथ ही शिविर स्थल पर ही चिकित्सको व सहायक दल द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण व जरूरी जांच कर उन्हें त्वरित उपचार के तहत दवाईयां आदि प्रदान की गईं।

1
1012 views